Date: 23/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Box Office Clash: अजय की ‘दृश्यम 3’ और कार्तिक की रोमांटिक फिल्म में कड़ी मुकाबला

11/20/2025 12:44:21 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ajay Devgn Vs Kartik Aaryan:  जहां एक ओर अजय देवगन इस वक्त उन फिल्मों में बिजी हैं, जो अगले साल रिलीज की जाएंगी. तो दूसरी ओर कार्तिक आर्यन 25 दिसंबर को अपनी पिक्चर लेकर आ रहे हैं. इस साल अजय देवगन की चार फिल्में आई हैं. जहां आजाद फ्लॉप रही, तो दूसरी ओर रेड 2 पांच दिनों में हिट हो गई थी. साथ ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी पिट गई थी, जबकि इस वक्त थिएटर्स में ‘दे दे प्यार दे 2′ लगी हुई है. अगले साल की शुरुआत में वो ‘धमाल‘ का अगला इंस्टॉलमेंट लेकर आ रहे हैं, जिसकी टक्कर सीधा Rocking Star Yash की ‘टॉक्सिक‘ से होगी. इसी बीच कार्तिक आर्यन से टक्कर होने वाली है. जानिए किस फिल्म पर अपडेट आ गया है। 
 
जैसे ही पता लगा कि ‘दृश्यम 3‘ की कहानी लॉक हो चुकी है. उसके बाद ही अजय देवगन की फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया. हालांकि, इस चीज से ओरिजनल फिल्म मेकर्स खुश नहीं है, साथ ही अभी वो फिल्म लाएंगे या तीनों वर्जन साथ आएंगे इसपर कन्फ्यूजन बरकरार है. पर अब अजय देवगन के सामने कार्तिक आर्यन कौन सी फिल्म लिए आ रहे है? जान लीजिए। 
 
अजय और कार्तिक आर्यन की टक्कर?
हाल ही में पता लगा कि T-178 म्यूजिकल रोमांस कोई और नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी जिंदगी‘ ही है. जिसे अनुराग बसु के साथ बनाया गया है. गांधी जयंती, 2026 में यह पिक्चर रिलीज की जाएगी. जिसे पहले इसी साल लाने की प्लानिंग थी. फिल्म में कार्तिक के साथ ही श्रीलीला भी काम करती दिखने वाली है. यूं तो दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कभी भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ है. जहां एक फिल्म को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है. तो दूसरी ओर अच्छी फिल्म होने के बाद भी नुकसान हो जाता है. अब कार्तिक आर्यन से एक बार अजय देवगन भिड़ने की प्लानिंग किए बैठे हैं. दरअसल उसी वक्त Drishyam 3 आ रही है, जिसकी रिलीज डेट 2 अक्टूबर, 2026 है.
 
दरअसल टी-सीरीज की बिग रोमांटिक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 1 अक्टूबर, 2026 को आएगी. हालांकि, जब पिछली बार दोनों की टक्कर हुई थी, तब ‘भूल भुलैया 3‘ ने सिंघम अगेन को हरा दिया था. कार्तिक आर्यन की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रहा था. जबकि अजय देवगन ने उस वक्त सिर्फ 372.4 करोड़ का कारोबार किया था. ऐसे में कार्तिक आर्यन ने पहले बाजी मार ली थी। 
 
क्या है तीसरा खतरा?
दरअसल अगर मलयालम फिल्म के साथ हिंदी वर्जन नहीं लाया गया, तो मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. पर अगर साथ आता है, तो मलयालम फिल्म की कमाई पर असर होगा. देखना होगा मेकर्स क्या फैसला करते हैं। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क