Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

400 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान

12/5/2025 11:34:33 AM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
इंडिगो से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी फजीहत उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को भी उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इंडिगो ने आज देशभर में 400 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है, जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
कर्मचारियों की कमी से जूझ रही इंडिगो की दिल्ली एयरपोर्ट आज 235 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो की माने तो पिछले दो दिनों में उसका नेटवर्क काफी बाधित रहा है और उन्होंने ग्राहकों से माफी भी मांगी है। उसने डीजीसीए को बताया है कि 8 दिसंबर से परिचालन सामान्य हो जाएगा। फ्लाइट्स में विलंब नहीं होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 10 फरवरी 2026 तक ये पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।
एयरलाइन का कहना है कि FDTL नॉर्म्स के दूसरे फ़ेज़ को लागू करने में गलत फ़ैसले और प्लानिंग में कमियों की वजह से बड़े पैमाने पर रुकावटें आयी हैं। वहीं, इस संबंध में दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि “कुछ घरेलू सर्विसेज पर असर डालने वाली ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से फ्लाइट्स में विलंब में हो रहा है और वे कैंसल हो रही हैं। हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले सीधे अपनी एयरलाइन से अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क