Date: 08/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डोमगढ़ में गठबंधन के नेताओ ने भरी हुंकार,अनुपमा सिंह ने प्रबंधन को चेताया कहा…

12/7/2025 9:36:09 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :-सिंदरी डोमगढ़ के शिव मंदिर प्रांगण में इंडिया गठबंधन के द्वरा आवास खाली करने को लेकर जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता माले के सुरेश प्रसाद संचालन राजीव मुखर्जी ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ,व सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो थे।
अनुपमा सिंह ने कहा कि जब देश मे अकाल था तब देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने यहाँ प्लांट लगा कर लोगो को बसाया और आज की सरकार हमलोग को उजाड़ रही है हमे हमलोग आज डोमगढ़ बचाने के लिए मंच पर है ऐसा न ही पूरे सिंदरी के को बचाने के लिए मंच बनाना पड़े । आप लोग एक साथ सभी सिंदरी वाशी हो ताकि प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ा जा सके ।
वही सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा कि सिंदरी एफसीआईएल प्रबन्धक जमीन का शौदा कर रही है यहाँ हॉस्पिटल, हवाई अड्डा, एम्स के लिए जमीन नही है और कोयला के लिए जमीन दे रही है हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड केन्द्र सरकार के द्वरा खोलवा कर हमें लॉलीपॉप दिया गया ।यहाँ इस कारखाने से स्थानीय लोगो को कोई लाभ नही मिला उल्टा डर के साय में जीवन गुजड कर रहा है कि कैमिकल कारखाना हैं कब बड़ी दुर्घटना हो जाए।सिंदरी वाशी घबराय नही प्रबन्धक अपना नियम नही बदलती है तो सबसे पहले यहाँ के प्रबंधन के लोगो का पानी बिजली बंद करेंगे आज से आंदोलन की शुरुआत हुई है अंजाम के लिए शहीद होने के लिए तैयार रहना है हमलोग को ।सभा का समापन माले नेता विमल रवानी ने किया। वही इस मौके पर संग्राम समिति कौशल सिंह ,कांग्रेस के अजय कुमार ,पूणेंदु सिंह,प्रशांत दुबे,सुखदेव हांसदा,सत्यदेव सिंह,संतोष चौधरी,,राजद के सुरेश राउत ऋषि यादव,संजीव यादव ,जे एम एम के परशुराम सिंह,रोहित मंडल,सीपीएम के सूर्य कुमार सिंह,रामाश्रय सिंह,राजूपाण्डेय,छोटे ठाकुर,सोनू कुमार,मंजू देवी,मुन्नी देवी,मुन्ना दुबे ,रूपेश कुमार ,संजय तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क