Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, चलीं 89 स्पेशल ट्रेनें

12/8/2025 12:34:45 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
इंडिगो एयरलाइन ने बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, जिससे हजारों यात्री फंस गए हैं. साथ ही दिसंबर-जनवरी में छुट्टियों और शादियों का सीजन होने से ट्रेनों में भी भारी भीड़ है. इस समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 8 दिसंबर 2025 से 89 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें ज्यादातर उत्तर भारत, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल के रूट्स पर चलेंगी। 
 
इंडिगो क्राइसिस के बाद देश भर के एयरपोर्ट से कई पीड़ादायक तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. कोई अपना एग्जाम देने नहीं जा पाया, तो किसी की तबीयत ही खराब हो गई. इस समस्या से निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इंडिगो को नोटिस भी भेजा है. साथ-साथ यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने के बाद ट्रेवल में दिक्कत न हो इसके लिए स्पेशन ट्रेने चलाने का ऐलान किया है. इसी क्रम में आज भी दिल्ली से लेकर साउथ इंडिया तक कई स्पेशन ट्रेनें चलाई जा रही हैं. आइए उनकी लिस्ट आपको देते हैं। 
 
8 दिसंबर को संचालित ट्रेनें
 
. 8 दिसंबर 2025 को हावड़ा से दिल्ली आने वालों के लिए ट्रेन संख्या 04459 नंबर वाली ट्रेन चलाई गई है.
 
. दिल्ली से साबरमती के लिए ट्रेन संख्या 09498 चलाई गई है.
 
. शकूर बस्ती से शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) के बीच 09004 नंबर वाली ट्रेन संचालित है.
 
. हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक 08761 नंबर वाली ट्रेन चलाई गई है.
 
. राजेंद्रनगर टर्मिनल से आनन्द विहार टर्मिनल तक 02309 नंबर वाली ट्रेन चलाई गई है.
 
. इसके अलावा आनन्द विहार से बिहार जाने वालों के लिए पटना तक 02396 नंबर वाली ट्रेन चलाई गई है.
 
. इसके साथ ही दरभंगा के लिए नई दिल्ली से आज एक और ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 05564 है.
 
. वहीं, साउथ इंडिया के लिए डॉ.एम.जी, रामचंद्रन सेंट्रल से कोयम्बत्तूर के लिए ट्रेन संख्या 06023 चलाई जा रही है.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क