Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गौतम अडानी ने दिव्यांग बच्चों को दिया तौफा, 3 करोड़ का समर्थन देने की घोषणा 

12/9/2025 6:18:34 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: मंगलवार 9 दिसंबर को पहला कदम स्कूल नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम स्कूल आज उस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब अडानी समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष गौतम अडानी ने स्कूल का दौरा किया, दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की।विद्यालय के भ्रमण के दौरान, बच्चों की क्षमताओं और ट्रस्ट के कार्य को समझने के उपरांत,गौतम अडानी ने नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए 3 करोड़ रुपये का विशेष सहयोग घोषित किया,जो अगले 3 वर्षों तक प्रति वर्ष ₹1 करोड़ की राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।यह सहयोग दिव्यांग बच्चों की शिक्षा,थेरेपी,व्यावसायिक प्रशिक्षण,और नए अवसरों के सृजनमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।यह घोषणा पहला कदम स्कूल के लिए एक मील का पत्थर है और झारखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।इस विशेष अवसर पर  गौतम अडानी ने दिव्यांग बच्चों के लिए तैयार नई उड़ान कैफ़े का उद्घाटन भी किया।यह कैफ़े विभिन्न क्षमताओं वाले बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिसमें  कैफ़े संचालन, सर्विंग एवं ग्राहक सेवा, रसोई एवं खाद्य प्रबंधन, स्वच्छता एवं हाइजीन, व्यावहारिक कार्य अनुभव शामिल है।इस कैफ़े का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को स्वावलंबन, आत्मविश्वास, और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। पहला कदम में गौतम अडानी ने बच्चों से आत्मीयता से बातचीत की, उनकी उम्मीदों और चुनौतियों को समझा, और उनके विकास हेतु विशेषज्ञों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा समाज के हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए। ‘नई उड़ान कैफ़े’ जैसे प्रयास बच्चों को कौशल, आत्मसम्मान और सामाजिक पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विशेषज्ञ, अभिभावक, समाजसेवी एवं अडानी समूह के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस ऐतिहासिक पहल की सराहना की।नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रतिबद्धता-नई उड़ान कैफ़े का शुभारंभ और ₹3 करोड़ का समर्थन दोनों मिलकर झारखंड में दिव्यांग बच्चों के जीवन में नए अध्याय का आरंभ करते हैं। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट का बच्चों को गुणवत्तापूर्ण थेरेपी,समावेशी शिक्षा,व्यावसायिक कौशल,और जीवन में बराबरी का अवसर सुनिश्चित करना उद्देश्य है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क