Date: 12/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 12वें दिन भी गैस रिसाव जारी,स्थानीय लोग स्थानांतरण को तैयार नहीं

12/12/2025 4:11:54 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : केंदुआडीह में चल रहा गैस रिसाव का संकट लगातार गहराता जा रहा है। आज 12वां दिन है, लेकिन अब तक गैस रिसाव को रोकने में सफलता नहीं मिल सकी है। क्षेत्र में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश दोनों बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी दीनानाथ सिंह ने बताया कि इलाके में लगातार जहरीली गैस निकल रही है और विशेषज्ञों की ओर से मिट्टी भरने का काम बहुत धीमी गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान से गैस रिसाव हो रहा है, उसके ठीक सामने दीवार खड़ी है। जब तक उस दीवार को हटाकर गहराई तक मिट्टी नहीं भरी जाती, स्थिति किसी भी समय भयावह रूप ले सकती है।
बीसीसीएल की टेक्निकल टीम लगातार मीटर से गैस का स्तर माप रही है और आज मीटर में 900 यूनिट दर्ज किया गया है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है। इस बीच प्रशासन द्वारा अस्थायी स्थानांतरण की अपील के बावजूद स्थानीय लोग अपने घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वे तब तक कहीं नहीं जाएंगे जब तक गैस पूरी तरह बंद नहीं हो जाती। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल सिर्फ दिखावे के तौर पर रोजाना औपचारिक कार्य कर रहा है, जबकि वास्तविक समाधान की दिशा में गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे। लगातार बढ़ रही गैस की मात्रा और धीमी कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी है। क्षेत्र की स्थिति अभी भी गंभीर है और उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीएल और प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क