Date: 15/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधायक  शत्रुघ्न महतो का स्वागत सह सम्मान समारोह

12/14/2025 5:28:29 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
बाघमारा के चैतूडीह मुस्लिम मोहल्ले में भाजपा नेता मो अशरत अंसारी के नेतृत्व में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के स्वागत में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष जलाल अंसारी , मलकेरा दक्षिण पंचायत के मुखिया विनोद रजक और मलकेरा उत्तर पंचायत की मुखिया अंजना देवी सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए।
  सभी ने विधायक शत्रुघ्न महतो का सम्मान किया।वहीं इस दरमियान कई भाजपा कार्यकताओं को भी क्षेत्र में सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।मोहल्ले  में व्याप्त के समस्याओं को भी विधायक के समक्ष रखा गया।
   वहीँ शत्रुघ्न महतो मीडिया से बातचीत में राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर बरसे।शत्रुघ्न महतो ने कहा कि कई ऐसे इलाके हैं जहाँ जलापूर्ति का आभाव है,जिसके लिए राज्य सरकार का उदासीन रवैया जिम्मेदार है।खासकर विभागों में फंड की कमी का रोना लगा रहता है।हलाकि कई मामले में विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही कार्यों को पूरा किया जाएगा।
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा के लिए कशी नाथ के रिपोर्ट