Date: 15/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नए वर्ष को लेकर सांसद और जिला प्रशासन ने दी सौगात, इको पार्क का किया लोकार्पण

12/14/2025 6:54:04 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chatra: जिले वासियों को नए वर्ष में  एक बड़ी सौगात मिली है। 72 एकड़ में फैला, प्रकृति और कला का अद्भुत संगम यह इको पार्क आम जनता के लिए खोल दिया गया । जवाहरलाल स्टेडियम के पीछे स्थित इस  पार्क का लोकार्पण जिला प्रशासन द्वारा किया गया । लोकार्पण समारोह में चतरा सांसद काली चरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, और सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास, समेत कई गणमान्य शामिल हुए । इस पार्क की खासियत इसका अष्टकोणीय विक्टोरियन शैली का शानदार गजीबो है, जो किसी राजमहल जैसा दिखता है। यहाँ आर्टिफिशियल झरना, बच्चों का प्ले एरिया, और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भव्य ओपन एम्फीथिएटर भी तैयार है। सबसे खास है इसका रोज गार्डन, जहाँ लाल, गुलाबी और सफेद गुलाब खिल उठे हैं। वन विभाग के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही मधुकामनी की सुगंधित भूल-भुलैया भी तैयार होगी।खास बात यह है कि यह पार्क का उद्घाटन नए वर्ष के ठीक पहले किया जा रहा है। ऐसे में यह पार्क न सिर्फ शहर वासियों के लिए, बल्कि नए साल पर आने वाले सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है। पार्क में प्रवेश के लिए केवल एक मामूली शुल्क निर्धारित किया गया है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए चतरा से कमला पति की रिपोर्ट