Date: 17/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कल्चरल कॉउचर फैशन वीक 2K25 का भव्य आयोजन

12/15/2025 4:43:52 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : पी.एस.फैशन एवं विक्टर किंगडम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कल्चरल कॉउचर फैशन वीक 2025 को लेकर जामताड़ा में उत्साह का माहौल है। इस बहुप्रतीक्षित फैशन वीक का भव्य आयोजन आज आयोजित की गई। फैशन वीक के अंतर्गत मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट की विभिन्न श्रेणियों में ऑडिशन एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिले के युवा तेजी से फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं, जो इस आयोजन की सफलता को दर्शाता है। इसमें झारखंड के लगभग सभी जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इस मॉडलिंग प्रतिभा में सिमरन सिन्हा विजेता घोषित हुई। वहीं उपविजेता नयना सिंह बनी। इस दौरान सिमरन सिन्हा ने कहा की यह पल मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मेरी आगे प्रयास होगा कि मैं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच बना पाउँ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट