Date: 17/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नृसिंह अवतार की झांकी देख भाव-विभोर हुए भक्त,'राधे-राधे' की गूंज से भक्तिमय हुआ माहौल 

12/15/2025 4:43:52 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
​धनबाद : कोयलांचल के सरायढेला स्थित स्टीलगेट दुर्गा एवं शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान ‘हर के आँगन में हरि कथा’ के तृतीय दिवस पर शनिवार को भक्ति की अविरल धारा बही। वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री हित ललितवल्लभ नागार्च जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया। कथा के दौरान भगवान के नृसिंह अवतार की जीवंत झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
​ईश्वर की शरण में ही है शांति
​व्यासपीठ से कथा का वाचन करते हुए पूज्य श्री नागार्च जी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का कथन है कि मेरी माया केवल उन्हीं जीवों को कष्ट देती है, जो मेरी शरण में नहीं आते। उन्होंने जीवन के सार को समझाते हुए कहा कि श्री कृष्ण के चरण कमल और उनके पावन नाम के स्मरण मात्र से ही मनुष्य के जीवन के समस्त कष्ट और बाधाएं दूर हो जाती हैं।
 
​नृसिंह अवतार की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
​कथा के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण भगवान नृसिंह अवतार का प्रसंग रहा। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा नृसिंह अवतार की एक भव्य झांकी प्रस्तुत की गई। हिरण्यकश्यप वध और भक्त प्रहलाद की रक्षा के दृश्य को देखकर उपस्थित भक्त भाव-विभोर हो गए और पूरा पांडाल जयकारों से गूंज उठा।
 
​भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु
​कथा के बीच-बीच में सुमधुर भजनों ने माहौल को और भी उत्सवी बना दिया। जब व्यास जी ने "मीठे रस से भरों री राधा रानी लागे महारानी लागे, मने कारो कारो यमुना जी रो पानी लागे..." और "राधे-राधे, राधे-राधे..." का संकीर्तन किया, तो श्रद्धालु अपनी जगह पर खड़े होकर झूमने और नाचने लगे।
 
​मंगलवार को मनेगा नंदोत्सव
​आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए हित नयन कुमार मिश्रा ने बताया कि कथा अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि आगामी मंगलवार को विशेष रूप से श्री राम जी का जन्मोत्सव और श्री कृष्ण का नंदोत्सव (जन्मोत्सव) धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क