Date: 17/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्राकृतिक की गोद में बसा पहाड़ भांगा, पहुँच रहे पर्यटक 

12/17/2025 2:28:51 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : प्राकृतिक की गोद में बसा पोटका के पहाड़ भांगा, जो पर्यटक को अपनी ओर काफ़ी आकर्षित करती है। जो झारखण्ड के एक अच्छे पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है। पहाड़ भांगा झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है। यहाँ चारो और हरियाली से घिरा हुआ है, जहां ऊंचे पहाड़, कलकल बहती नदी, बड़े-बड़े सफ़ेद चट्टानें और घने जंगल हैं। पंछियों की आवाज मंत्र मुग्ध कर देती है, प्रकृति की गोद में बसा यह जगह शांति और सुकून देती है, इसलिए इसे " झारखंड की छोटी-सी जन्नत" कहते हैं। यहां नदी के बीच से बहते पानी की आवाज, पहाड़ों की छांव और हरी-भरी वादियां आपको तरोताजा कर देंगी। परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए परफेक्ट जगह यह माना जाता हैं,इस जगह को देखने के बड़ी संख्या में बंगाल, उड़ीसा,झारखंड,बिहार समेत अन्य राज्य से भी लोग पहुँचते हैं। पहाड़ भंगा घूमने आए पर्यटकों का कहना है, यह जगह प्राकृतिक से भरपूर भरा हैं नदी हरे भरे पेड़, पंछियों की आवाज यहां काफी अच्छी लगती है, यहां आकर काफी अच्छा लगा। हम भी आपको यही कहेंगे की यदि आप लोग भी पहाड़ भांगा के प्राकृतिक खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं तो एक बार परिवार के साथ जरूर आइये यहाँ की खूबसूरती का आनंद लीजिये।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट