Date: 21/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हैरत अंगेज़ कारनामे करके दिलबर खान ने जीता लोगो का दिल...

12/17/2025 5:15:53 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: बिहार के गया का रहने वाला एक लाल जिसका नाम दिलबर खान है, अपने हैरत अंगेज़ कारनामों की वजह से बहुत ही कम समय में स्टंट का बादशाह बनने की काबिलियत रखता है। जरूरत है तो सिर्फ एक मास्टर ट्रेनर की, दिलबर खान गया जिला के फतेहपुर के छोटे से कस्बाई इलाके का रहने वाला है। अपने हैरत अंगेज कारनामों की वजह से हिंदुस्तान का नाम गोल्ड मेडल की लिस्ट में दर्ज करने की तमन्ना रखता है। एक साधारण सा परिवार में जन्मे दिलबर खान देश और बिहार के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखता है। ऐसे- ऐसे कर्तव्य करता है कि आसपास के रहने वाले लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। दिलबर खान के दिली इच्छा है कि स्टंट का बेताज बादशाह बन सके। एक साधारण से परिवार में जनमे यह बच्चा देश के लिए गोल्ड मेडल दिलाने की हसरत अपने दिल में पाले हुए हैं। आज जहां एक और देश को टुकड़े-टुकड़े में बांटने वाले लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं तो वही मुस्लिम परिवार में जन्मे दिलबर खान अपने मादरे वतन के लिए अपने भारत की जन्मभूमि को गोल्ड मेडल दिलाने की तमन्ना पाले हुए हैं। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट