Date: 21/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुलाल भुइयाँ ने बंगाल सरकार पर बोला हमला, कहा समय रहते चेते ममता सरकार नहीं तो...

12/19/2025 6:21:27 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: झारखण्ड के पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय भुइयाँ समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयाँ ने बंगाल के आसनसोल में गरीबो के घर तोड़े जाने पर जमकर बंगाल सरकार पर गरजे। दुलाल भुइयाँ ने आसनसोल में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की बंगाल सरकार प्रसासन के द्वारा किसान,मजदूर, पिछड़े दलित-आदिवासी के घर को वेबजतोड़ा जा रहा हैं,जो गलत हैं। झारखण्ड के जमशेदपुर के भुइयाँडीह में भी दर्जनों गरीबो के घर को तोड़ा गया | 
 
जिससे लोगो में भारी आक्रोश हैं, हम सभी राज्य के सरकारों से मांग करता हूँ की गरीबो को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास किया जाय और उचित मुआवाज भी दिया जाय, नहीं तो पुरजोर आंदोलन किया जायेगा और यदि गरीबो के लिए जेल भी जाना पड़ेगा तो जायेंगे, लेकिन गरीबो के आशियाना को तोड़ने नहीं देंगे। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट