Date: 21/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना
 

12/21/2025 12:58:12 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदले जाने के विरोध में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने आज रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फैसले को जनविरोधी बताया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए जीवनरेखा है। इसका नाम बदलना दरअसल इस ऐतिहासिक योजना के मूल उद्देश्य और इसके पीछे की सोच को खत्म करने का प्रयास है। संतोष सिंह ने कहा कि यह बेहद दुःखद है कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजना के अस्तित्व को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने की दिशा में कदम उठा रही है। पहले जहां मनरेगा में राज्य सरकार का अंशदान मात्र 10 प्रतिशत था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। जिससे राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ रहा है। इसका सीधा असर गरीब मजदूरों को मिलने वाले रोजगार और मजदूरी पर पड़ेगा। जिलाध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर प्रधानमंत्री को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से इतनी नफरत क्यों है। मनरेगा गांधीजी के नाम पर शुरू की गई थी ताकि ग्रामीण भारत को रोजगार, सम्मान और आत्मनिर्भरता मिल सके, लेकिन आज उसी योजना की पहचान मिटाने की कोशिश की जा रही है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क