Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मनरेगा के नाम बदलने पर, भड़के स्वास्थ्य मंत्री ने कह...

12/22/2025 2:39:01 PM IST

11
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara : मनरेगा के नाम बदलने पर स्वास्थ्य मंत्री भड़के कहा यह काला कानून है, मजदूरों में मातम है, केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर वी बी जी राम जी किया गया है। जिसके विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने सदर प्रखंड के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मनरेगा योजना का नाम बदलकर मजदूरों के अधिकार छीनने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण गरीब और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। उनके बीच मातम छाया हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जनता के हित में लगातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। विवाह मंडप योजना से आम लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलेगी।
 
जामतारा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट