Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बानावर महोत्सव में पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने जमाया रंग, झूमे लोग 
 

12/24/2025 6:06:38 PM IST

13
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad: जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत स्थित बराबर पर्वत पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर के तलहटी में बानावर महोत्सव का आयोजन किया गया ।इस बानावर महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन सह सहकारिता मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी एवं जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय राजद विधायक मखदुमपुर सूबेदार दास एवं घोषी के जदयू विधायक ऋतुराज कुमार के साथ कई गण मान्य ने लोग मौजूद थे ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद को करनी थी लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए ।इस वानावर महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तर के लोक गायिका जो पद्मश्री सम्मान से सम्मानित  मालिनी अवस्थी ने अपने गीत से लोगों का मन मोह लिया ।पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने एक से बढ़कर एक गीत को प्रस्तुत किया मालिनी अवस्थी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे इस मौके पर मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि यह बदलता बिहार है और इसी की देन है कि वानावर जैसे पहाड़ी क्षेत्र में इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। डबल इंजन के सरकार में हर तरफ विकास हो रहा है बिहार के नीतीश कुमार की सरकार सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। बराबर क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए सरकार के द्वारा दिया गया है जल्द ही बराबर में रोपवे बनकर तैयार हो जाएगा। वन विभाग के द्वारा लगभग 50 करोड रुपए की लागत से सौंदर्यि करण का कार्य किया जा रहा है जिसमें बाबा सिद्धनाथ के मंदिर तक पहुंचने वाले सीधी का चौड़ीकरण का कार्य लगभग अंतिम चरण में है इस मौके पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताई की जहानाबाद जिले के लिए बराबर पहाड़ एक ऐतिहासिक धरोहर है वानावर महोत्सव का आयोजन में यह बताया जा रहा है कि आने वाले पीढ़ी के लोग इसके महत्व को जाने इस वानावर महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के अलावे राज्य स्तरीय संगीतकार सत्येंद्र संगीत जैसे महान कलाकार पहुंचे हैं। जिलाधिकारी ने बताई की वानावर इलाके के विकास के लिए कई कार्य किया जा रहे हैं चाहे वह सड़क निर्माण का कार्य हो या स्ट्रीट लाइट का सभी जगह कार्य प्रगति पर है वानावर महोत्सव में पहुंची राष्ट्रीय स्तर के लोक गायिका जो पद्मश्री सम्मान से सम्मानित मालनी अवस्थी ने कहीं की बराबर पर्वत के इतिहास जानकर मुझे काफी खुशी हुई कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां एक से बढ़कर एक धरोहर हमारे देश में हैं बराबर पहाड़ पर बाबा सिद्धनाथ की मंदिर है मैं बाबा सिद्धनाथ का दर्शन करने के लिए निश्चित रूप से जाऊंगी इसके लिए प्रशासन से मैंने अनुमति मांगी है इस मौके पर राज्य स्तरीय संगीत गायक सत्येंद्र संगीत ने भी एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। बराबर पहाड़ी इलाके में कार्यक्रम को लेकर काफी चुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज की रिपोर्ट