Date: 26/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कालिंदा देवी विद्या मंदिर में कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षा  का हुआ उद्घाटन,बच्चों संग मनाया गया क्रिसमस
 

12/25/2025 6:12:39 PM IST

17
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल  द्वारा रोटरी साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत धनसार चौक स्थित आरसीडीसी हैप्पी स्कूल-कालिंदा देवी विद्या मंदिर में कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षा का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए सक्षम बनाना है।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सीए विनीत तुलस्यान ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। यह कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगा। उद्घाटन के बाद विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ क्रिसमस बड़े उत्साह एवं आनंद के साथ मनाया गया।इस मौके पर बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया गया। उपहार पाकर  बच्चो के चेहरों पर मुस्कान दिखा। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल शिक्षा, तकनीक और सेवा के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट गवर्नर दीपक कनोरिया, असिस्टेंट गवर्नर पब्लिक रिलेशन  अमरेश सिंह , अमित जैन , नितिन कोठारी , बलराम अग्रवाल , संजय अग्रवाल , राज कुमार अग्रवाल एवं अन्य मौजूद रहे।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क