Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गयाजी में केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार के मंत्री टीआईसी मॉल का किया उद्घाटन , कहा ...
 

12/25/2025 6:12:39 PM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gayaji :ज्ञान और मोक्ष की धरती गयाजी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने डोभी पटना मुख्य मार्ग पर दुमुहान के समीप का टीआईसी मॉल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, बिहार विधानसभा स्पीकर डॉ. प्रेम कुमार, अतरी विधायक रोमित कुमार, एमएलसी अफाक अहमद, जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ. शीतल प्रसाद यादव, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल सहित गयाजी के राजनीतिक दल के  नेता शिक्षाविद बुद्धिजीवी शामिल हुए। उपस्थित अतिथि कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। सभी लोगों ने टीआईसी मॉल खोलने के लिए प्रोपराइटर इकबाल हुसैन को बधाई शुभकामना दिया और कहा कि इस तरह से गयाजी में लोग अब इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं गयाजी अब आगे विकसित हो रहा है तो वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार और गयाजी आगे बढ़ रही है गयाजी आने वाले दिनों में नोएडा जैसी शहर गयाजी भी दिखने लगेगी। इस संबंध में मॉल के प्रोपराइटर इकबाल हुसैन ने कहा कि यह टीआईसी मॉल नहींv है यह मिनी मॉल है और इस मॉल में सिनेमा हॉल है और शॉपिंग कंपलेक्स है आने वाले दिनों में गयाजी वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस तरह का कॉन्सेप्ट मगध में पहली बार आया है।सिनेमा हॉल में आधुनिक सुविधा के साथ आरामदायक बैठने की सीट के साथ प्रत्येक सीट पर चार्जिंग सुविधा दी गई है। एक साथ फैमिली लोग भी इस मॉल में आ सकते हैं पूरी तरह से हमारा सुरक्षा कर्मी तैनात है  सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता है। 
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट