Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार से बढ़ी ग्रामीणों की अपेक्षाएं, रखी अपनी बात 
 

12/29/2025 4:18:18 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
गया :ओलंपिक संघ एवं बुद्धिजीवी समाज की ओर से बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर के समग्र विकास को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग, चिकित्सकों और खिलाड़ियों ने अपनी चिंताओं व अपेक्षाओं को खुलकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा। खासकर सरकारी व गैर-सरकारी चिकित्सकों ने शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में ओलंपिक संघ की ओर से खेल, खिलाड़ियों और खेल मैदानों से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अब आप विधानसभा अध्यक्ष हैं, ऐसे में शहरवासियों को आपसे काफी अपेक्षाएं हैं। जो कार्य बीते वर्षों में नहीं हो सके, उन्हें आने वाले समय में पूरा कराया जाए। कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि प्रपन्न ने कहा कि शहर की आबादीg लगातार बढ़ रही है, जबकि बाजार और सरकारी दफ्तर आज भी उन्हीं पुरानी सड़कों पर संचालित हो रहे हैं। ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है, ऐसे में गया शहर को एलिवेटेड सड़क की सख्त जरूरत है। साथ ही वेंडिंग जोन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग भी रखी गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि दुबहल के निकट 15 एकड़ भूमि में स्टेडियम निर्माण की योजना तैयार कर ली गई है। गांधी मैदान के खेल मैदान को भी सुविधायुक्त बनाया जाएगा। इसके अलावा गया-टिकारी रोड स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बनाने को लेकर बातचीत चल रही है। जाम की समस्या के समाधान हेतु वेंडिंग जोन, पार्किंग और ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था पर भी कार्य जारी है। कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, खेल व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर ओलंपिक संघ ने डॉ प्रेम कुमार को संघ का आजीवन संरक्षक घोषित किया।
 
कोयलांचल लाइव के लिए गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट