Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा ने एसएसपी प्रभात कुमार को किया सम्मानित, दिया धन्यवाद् 

12/29/2025 7:15:04 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह मिडिया पेनालिस्ट डॉ निलम मिश्रा ने धनबाद एसएसपी को 27 दिसंबर 2025 को SNMMCH  से हुए नवजात बच्चे की चोरी कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 घंटे के अंदर उद्भेदन करने एवं सही-सलामत नवजात को उसकी मां सरिता देवी एवं को सुपुर्द करने पर सम्मानित किया। डॉ निलम मिश्रा ने बताया कि SNMMCH जैसे स्वास्थ्य संस्थान से नवजात की चोरी की घटना अत्यंत गंभीर थी । धनबाद पुलिस ने तत्परता, पेशेवर दक्षता और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मात्र 30 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्भेदन किया और नवजात को सकुशल उसके माता–पिता को सौंपकर समाज में कानून के प्रति भरोसा मजबूत किया है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सजगता का प्रमाण है, बल्कि भविष्य में ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने का संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली है बल्कि पुलिस एवं प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है जो काफी प्रशंसनीय है।डॉ मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की अपील की, ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ में जिला अध्यक्ष लखीसराय, महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्त और गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट