जामताड़ा : आज दुलडडीह स्थित नगर भवन में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के बीच 4जी ई पॉश मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य आपूर्ति सह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, उपायुक्त रवि आनंद एवं अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित रहे। जिले के कुल 639 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को 4जी ई पॉश मशीन का वितरण किया गया। समारोह में अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को पॉश मशीन सौंपते हुए उनके संचालन की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि 4जी पॉश मशीन के माध्यम से राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी और लाभुकों को समय पर तथा सही मात्रा में राशन मिल सकेगा। सरकार की मंशा है कि तकनीक के माध्यम से आम लोगों को बेहतर सुविधा मिले और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगे। वहीं उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि 4जी पॉश मशीन से ऑनलाइन सत्यापन आसान होगा, जिससे वितरण प्रक्रिया तेज, सुचारू और भरोसेमंद बनेगी। उन्होंने दुकानदारों से मशीन का सही उपयोग करने और सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से लागू करने की अपील की।
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़