Date: 10/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्री श्याम सुमिरन महोत्सव को लेकर निकली निशान यात्रा, विधायक शत्रुघ्न महतो हुए शामिल 
 

1/4/2026 2:10:52 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara: बाघमारा के कतरास कतरी नदी स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण से खाटू श्याम सेवा संघ द्वारा चतुर्थ वार्षिक श्याम सुमिरन उत्सव को लेकर निशान यात्रा निकाली गई जो जो भक्ति मय नारो के साथ पूरे कतरास नगर का भ्रमण करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल कतरास राजस्थानी धर्मशाला पहुंची जहां श्याम पूजन के साथ-साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया हैं,इस निशान यात्रा में महिला पुरुष के साथ साथ बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों भी हाथों में निशान लेकर चल रहे थे। निशान यात्रा में मुख्य रूप से बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से श्याम बाबा के भक्तों में ऊर्जा शक्ति प्रदान होता है। वहीं डॉ विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से खाटू श्याम बाबा की पूजन के साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें आदर्श दीधीच कटिहार, किशोरी कनिष्का दिल्ली, शिवम म्यूजिकल आसनसोल, पंकज शर्मा धनबाद द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट