Date: 08/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नगर निगम चुनाव से पहले ही भाजपा मान चुकी अपनी हार - अभिजीत राज

1/6/2026 3:47:23 PM IST

165
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : भाजपा के द्वारा नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के दिए प्रस्ताव जैसे नगर निगम चुनाव दलिय आधार पर करवाने तथा नगर निगम चुनाव पोस्टल वेलेट पेपर से ना कर ईवीएम से करवाने मांगों पर कांग्रेस नेता अभिजीत राज ने काटाछ करते हुए करते हुए कहा है कि नगर निगम चुनाव से पहले ही भाजपा को हार नजर आ रही है क्योंकि जिन मांगों को लेकर भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया और लगातार यह लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इससे साफ नजर आ रहा है की भाजपा धनबाद मे नगर निगम चुनाव बुरी तरह हारने जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनाव दलिय आधार पर इसलिए करवाना चाहती है ताकि इस चुनाव में भी वह हिंदू मुस्लिम कर वोटो का ध्रुवीकरण कर लोगों को बरगला कर डरा कर उसका वोट ले सके और दलीय आधार पर नहीं होने से तमाम स्वतंत्र प्रत्याशी जनता के दम पर और अपने पार्टी के सपोर्ट के आधार पर चुनाव प्रचार में उतरेंगे और उनके जीत सुनिश्चित होगी। अभिजीत राज ने  यह भी कहा कि भाजपा को वेलेट पेपर से चुनाव से डर लगता है और वह ईवीएम से इसलिए चुनाव करवाना चाहती है ताकि ईवीएम से आसानी से वोट चोरी कर सके, बेलेट पेपर से चुनाव का अर्थ है कि धनबाद की जनता के वोट की सही महत्वता अब मालूम हो जाएगी क्योंकि भाजपा ईवीएम के सहारे ही अब तक चुनाव जीती  है , इसीलिए वह पैलेट पेपर का विरोध कर रहे हैं। आज धरना में तमाम भाजपा के विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपाई की उपस्थिति यह दिखाती है कि भाजपा को नगर निगम चुनाव में हार की छवि साफ दिखाई दे रही है। आगे श्री राज ने कहा कि भाजपा कभी भी धनबाद में कोयला, बालू चोरी पर कभी कुछ नहीं बोलता है जबकि बरसों से कोयला, बालू की चोरी खुलेआम उनके ही लोगो की जा रही है और कहीं ना कहीं भाजपा के नेताओं को और भाजपा के विधायक सांसदों को इसमें मोटी रकम मिलती है और भाजपा के नेता इसमें शामिल भी है जो आज के धरना कार्यक्रम में शामिल थे। धनबाद में भीषण प्रदूषण से धनबाद के नागरिक त्रस्त हैं खनन नियमों का पालन नहीं हो रहा है, इस पर कभी बीजेपी के नेता कभी खुलकर नहीं बोले। बिजली पानी जो जीवन का मूल आवश्यक आवश्यकता है इस पर भी कभी बीजेपी के नेता कभी कुछ बोलने की तकल्लुफ नहीं करते जमीन से जुड़े मामलों में भ्रष्टाचार है अवैध कारोबार खुलेआम हो रही ह। अतिक्रमण और जाम से शहर का जीवन है अस्त व्यस्त है रोजगार और उच्च शिक्षा जैसी  समस्याएं धनबाद की है मगर भाजपा के नेताओं की इस पर कभी मुंह नहीं खुलता है।केवल एक धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करने का काम करते हैं और उसी के सहारे वोट बांटने  का काम करते है। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क