Date: 08/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निकाय चुनाव में विलम्ब के खिलाफ भाजपा का धरना, चुनाव में EVM का हो प्रयोग -भाजपा 

1/6/2026 3:47:23 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : राज्य सरकार द्वारा निकाय चुनाव कराने में विलम्ब के खिलाफ भाजपा अब सड़कों पर उतर आयी है. चुनाव की तिथि की अविलम्ब घोषणा करने, दलीय आधार पर चुनाव कराने,बैलेट पेपर की जगह चुनाव में EVM का प्रयोग किये जाने की मांग को लेकर धनबाद के भाजपाइयों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना में विशेष रूप से पूर्व सांसद पीएन सिंह,धनबाद विधायक राज सिन्हा झरिया विधायक रागिनी सिंह बाघमारा विधायक  शत्रुधन महतो उपस्थित हुए.इस धरना कार्यक्रम में भाजपाइयों ने हेमंत सरकार को घेरा.पूर्व सांसद पीएन सिंह ने मिडिया को बताया कि हेमंत सरकार लोकतान्त्रिक व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है. निकाय चुनाव में EVM की जगह बैलेट पेपर का प्रयोग करना सरकार की मंशा पर भी संदेह पैदा करता है. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि लोक सभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही निकाय चुनाव भी निश्चित रूप से दलीय आधार पर ही कराया जाना चाहिए.विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षो से नगर निगम का चुनाव लंबित है. इस वजह से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग मायूस हैं चुनाव नहीं होने से विकास के कार्य भी ठप हैं. वही बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो ने कहा कि निगम चुनाव से पहले तो हेमंत सरकार कोताही बरती पर न्यायलय का चाभुक चलते ही निर्णय बदले पर EVM के जगह  बैलेट पेपर का प्रयोग करना सरकार की मंशा को सही नहीं देशता है। धरना के माध्यम से एक स्वर से बात निकली कि सरकार भाजपा के बातों को गंभीरता से नहीं लेती है तो आंदोलन और उग्र होगा। धरना में जिला अध्यक्ष नगर श्रवण राय ,रामा सिन्हा , तारा देवी ,मानस प्रशून ,संजय झा,रुपेश सिन्हा ,संजीव अग्रवाल ,राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क