Date: 17/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नीट छात्रा की कथित मौत पर गरमाई राजनीति , राजद सांसद ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

1/17/2026 3:54:03 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  :पटना के गर्ल्स हॉस्टल में हुई नीट के छात्रा की कथित मौत के विरोध में जहानाबाद जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर राष्ट्रीय बरमहर्षी सामाजिक फाउंडेशन के बैनर तले धरना दिया । इस धरना पर पहुंचे राजद के सांसद एवं पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री से लेकर तमाम आला अधिकारी बैठते हैं वहीं इस प्रकार की एक छात्रा के साथ हुई घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया हद तो तब हो गई जब पुलिस प्रशासन के द्वारा इस घटना की लीपा पोती होने लगी जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ दर्शा रहा है की लड़की के साथ रेप हुई है तो पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक का बयान आना  लड़की के साथ रेप नहीं हुई है यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन का अपराध करने वाले लोगों में डर समाप्त हो गया है राजद के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मांग किया इस घटना में शामिल लोगों को फांसी दिया जाए और जो लोग भी घटना को लीपा पोती करने में जुटे हुए हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए अखिलेश प्रसाद सिंह छात्र के गांव भी गए जहां परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढॉंढस बंधाया। जहानाबाद नीट की तैयारी करने वाली लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई यह मामला काफी तुंल पकड़ता जा रहाहै  यह घटना पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट