Date: 17/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लोदना महाप्रबंधक को पूर्व विधायक संजीव सिंह ने दिया अल्टीमेटम, कहा… 

1/16/2026 8:50:31 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: झरिया के भूतपूर्व विधायक संजीव सिंह ने आज  जनता श्रमिक संघ के वैनर तले लोदना क्षेत्रिय कार्यालय में महाप्रबंधक कक्ष में मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक वार्ता की।उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को कहा कि साईडिंग के 256 मजदूरों का पीएफ का पैसा 2007 से 2017का पैसा आउटसोरसिंग कंपनी नहीं जमा किया है उन कंपनियों को कोयला भवन से ब्लैक लिस्टेड कर अर्नेस्ट मनी को मजदूरों के पीफ में जमा किया जाए। देव प्रभा कंपनी ने वर्ष 2023,2024,2025का पीएफ का पैसा नहीं जमा किया है ,उसे जमा कराया जाए। साइडिंग के मजदूरों को वेतन पर्ची ,आई कार्ड तथा  हेल्थ कार्ड एक महीने के अंदर निर्गत किया जाए।  मृत मजदूरों के आश्रितों को आई कार्ड तथा पीएफ नंबर निर्गत किया जाए। कुछ खास युनियन के मजदूरों का पैसा काटा गया है उसका भुगतान किया जाए।इन सभी कार्यों के निष्पादन को लेकर पूर्व विधायक संजीव सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन को एक महीने का समय दिया और कहा कि अगर सभी लंबित कार्य समय पर पूर्ण नहीं हुआ  तो जनता श्रमिक संघ आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन की होगी। जहा बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से सभी मांगो और विषयों पर चर्चा कर जल्द निष्पादन किए जाने को आश्वस्त दिया गया । वार्ता में प्रबंधन की तरफ से महाप्रबंधक एस के सिन्हा, एपीएम दिलीप कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार कश्यप, वित्त पदाधिकारी पासवान जी, वही जनता श्रमिक संघ की ओर से श्रमिक संघ के संतोष सिंह मुद्रिका पासवान शैलेन्द्र उर्फ छोटू संजय यादव आलोक पंपम रविकांत पासवान,रामाधार सिंह, गोपाल चौधरी, मोहन पाण्डेय, अजय  एवं आउटसोरसिंग कंपनी की ओर से मिथिलेश सिंह तथा बड़ी संख्या में जनता श्रमिक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही वार्ता उपरांत  पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित बीसीसीएल महाप्रबंधक ने घनुआ डीह और क़ुजामा क्षेत्र के उत्खनन क्षेत्र दौरा कर वहां रह रहे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर बसाए जाने का निर्देश दिया जहा प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही विस्थापन पर अपनी सहमति जताई । 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क