Date: 27/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बगीचे में संदिग्ध मिला युवक का शव,इलाके में मचा हड़कंप

1/27/2026 3:31:07 PM IST

10
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विदवारा स्थित एचपी गैस गोदाम के समीप स्थानीय लोगों ने एक युवक को गंभीर अवस्था में पड़ा देखा। सूचना मिलने पर कासिम बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विदवारा निवासी स्वर्गीय जोगिंदर मंडल के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि धर्मेंद्र सोमवार की शाम करीब पाँच बजे भोजन करने के बाद ई-रिक्शा लेकर दोस्तों के साथ निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार की सुबह बगीचे में युवक के पड़े होने की सूचना मिली। परिजन मौके पर पहुँचे और उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने की बात कहते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल से युवक का ई-रिक्शा भी बरामद किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। फिलहाल हत्या समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट