Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नहीं रहे मशहूर गायक केके--शो के तुरंत बाद हुआ हार्ट अटैक

01-06-2022

7356
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

कोलकाता: मशहूर पार्श्वगायक के के का निधन हो गया है। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें मंच पर ही अचानक  दिल का दौरा‌ पड़ा। के के यानी कृष्ण कुमार कुन्नत 53 वर्ष के थे। केरल के मूल निवासी के के दिल्ली में पले बढ़े थे। ऊँची पिच पर सुरीली गायकी की विलक्षण प्रतिभा वाले गायक थे और इसी ख़ूबी की वजह से वह फिल्मी और ग़ैर फिल्मी संगीत में अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हुए थे। उन्होंने 11 भाषाओं में गाने गाये हैं।विशाल भारद्वाज की फिल्म माचिस में छोड़ आये हम वो गलियाँ उनका पहला फिल्मी गाना था । संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान पर फ़िल्माये गये गाने -तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही-ने उन्हें रातोंरात स्टार सिंगर बना दिया था। गैंगस्टर फिल्म का तू ही मेरी शब है, शाहरुख़ खान की ओम शांति ओम में उनका गाया गाना आँखों में तेरी अजब सी अजब सी अदायें हैं और रनबीर कपूर की फिल्म बचना ऐ हसीनों में गाया खुदा जाने और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में तू जो मिला कुछ सुपरहिट गाने हैं। यारों दोस्ती बड़ी हसीन है और कल रहें या न रहें हम उनके बहुत लोकप्रिय ग़ैर फिल्मी गाने हैं। जानकारी के मुताबिक केके दो दिनों के कॉन्सर्ट पर कोलकाता आये हुये थे । सोमवार को पहला कॉन्सर्ट करने के बाद उनका मंगलवार को दूसरा कॉन्सर्ट था जिसको ख़त्म कर वो वापस जाने वाले थे। कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नजरुल मंच में शाम को केके का एक लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था। बताया जाता है कि मंच पर जाने के दौरान भी वह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। विश्राम के दौरान वह बैक स्टेज पर चले गए थे। वह बार-बार कह रहे थे कि उन्हें काफी गर्मी लग रही है। कंसर्ट के दौरान उन्होंने स्पाटलाइट बंद करने को भी कहा। इसके बाद वह कोलकाता के पांच सितारा होटल में चले गए, जहां सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल सीएमआरआइ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
53 वर्षीय केके ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। केके के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

‌कोयलांचल लाइव के‌ तरफ‌ से  हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

कोयलांचल लाइव डेस्क