Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऋषि सुनक या लिज ट्रस, कौन होगा ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री? आज आएंगे नतीजे

05-09-2022

7453
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
ब्रिटेन :ब्रिटेन में अब तक हुए सर्वे में सामने आया है कि लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं। उन्हें ऋषि सुनक के खिलाफ अच्छी-खासी बढ़त मिली है। हालांकि, अलग-अलग डिबेट कार्यक्रमों में खराब प्रदर्शन के चलते विशेषज्ञों ने उनके चुनाव को लेकर साफ राय जाहिर नहीं की है।मजेदार बात यह है कि ट्रस और सुनक में आज जो भी ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री चुना जाएगा, वह छह साल में इस देश का चौथा पीएम होगा।आपको बता दे की डेढ़ महीने से चल रही कवायद में कई दौर की वोटिंग हुई।  इसमें सबसे अहम मतदान कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के 1.6 लाख से अधिक सदस्यों का था, जिसकी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई।अब सोमवार को पार्टी एक विजेता का ऐलान करेगी और जीतने वाला न केवल कंजरवेटिव पार्टी का नेता होगा बल्कि ब्रिटेन का नया पीएम भी होग। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क