Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिंगापुर में भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख लांबा को मेरिटोरियस सर्विस मेडल से सम्मानित 

10-09-2022

246
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari
 
सिंगापुर: हल ही में भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को सिंगापुर के प्रतिष्ठित विशिष्ट सेवा पदक ‘मेरिटोरियस सर्विस मेडल’ (मिलिट्री) से सम्मानित किया गया है।लांबा को भारतीय नौसेना और ‘रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी’ के बीच दीर्घकालिक द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। यह पुरुस्कार सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने एक समारोह के दौरान प्रदान किया गया है।जिसमे हेन ने कहा की लांबा के नेतृत्व में, दोनों देशों की नौसेनाओं ने नवंबर 2017 में ‘नौसैन्य सहयोग के लिए द्विपक्षीय समझौता’ और जून 2018 में ‘पारस्परिक समन्वय, रसद और सेवा समर्थन के लिए कार्यान्वयन व्यवस्था’ समझौता किया। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क