Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारत और GCC के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर, जयशंकर बोले- एक महत्वपूर्ण बैठक
 

11-09-2022

240
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari
 
सऊदी अरब :इन दिनों विदेश मंत्री जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हुए है। जिसमे गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (GCC) के महासचिव नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें भारत के साथ साथ अन्य जीसीस के छह क्षेत्रीय देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श भी हुआ। जिसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, जीसीसी के महासचिव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान भारत और जीसीसी के बीच परामर्श तंत्र पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति को देखते हुए भारत-जीसीसी सहयोग की प्रासंगिकता पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। दरअसल, जीसीसी एक क्षेत्रीय, अंतर सरकारी, राजनीतिक और आर्थिक संघ है, जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क