Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कहा मिला महिला 'वैंपायर'का कंकाल ;साथ ही जानिए इससे जुडी रोचक कहानी 

14-09-2022

641
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari 
 
पोलैंड के एक कब्रिस्तान में पुरातत्व वैज्ञानिको को एक कंकाल मिला है, जिसे महिला 'वैंपायर' कहा जा रहा है। यह कंकाल अगस्त में ही मिला था,लेकिन इसकी जानकारी अब दी गई है। टोरून में निकोलस कॉपरनिकस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेरियस पोलिन्स्की के नेतृत्व में एक टीम के द्वारा यह खोज की गई है।जिसमे पिएन गांव में शोधकर्ताओं ने देखा कि महिला कंकाल के गले के चारों ओर एक दरांती लगी हुई है। साथ ही, पैरों पर ताला जड़ा हुआ है। आपको बता दे की ताला और दरांती 17वीं सदी के अंधविश्वास से जुड़े हुए हैं। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार कृषि उपकरणों का ऐसा इस्तेमाल इसलिए किया जाता था, ताकि मुर्दा वैंपायर जिंदा होकर वापस न लौट सकें।लेकिन रिसर्चरों का मन्ना है की "गले के करीब दरांती को इस तरह रखा गया है, ताकि अगर मुर्दा उठे, तो उसका सिर कट जाए या घायल हो जाए। पोलैंड में 17वीं सदी में वैंपायरों से बचने के लिए इस तरह के उपाय अपनाए जाते थे।इसके साथ ही कंकाल के सिर पर जो रेशम और सोने या चांदी के तारों से बनी टोपी थी, वह बताता है कि उसकी सामाजिक स्थिति बेहतर थी। " साल 2014 में भी उत्तर पश्चिमी पोलैंड के एक कब्रिस्तान में छह कथित "वैंपायर कंकाल" पाए गए थे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क