Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अमेरिका में भारतीय दूतावास में पहुंचे सुंदर पिचाई, भारत में गूगल की जिम्मेदारी को लेकर हुई चर्चा

20-09-2022

210
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
अमेरिका :गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने पहली बार अमेरिका में भारतीय दूतावास का दौरा किया है। भारतीय दूतावास में सुंदर पिचाई ने भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से मुलाकात की है और भारतीय बाजार में गूगल की प्रतिबद्धता को लेकर चर्चा की है। इस मुलाकात में डिजिटलीकरण को लेकर विशेष तौर पर बात हुई है। इस मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके तरणजीत सिंह संधू का शुक्रिया अदा किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय दूतावास में भारतीय और अमेरिका का पहली टेक सीईओ का यह दौरा है।मुलाकात के बाद पिचाई ने कहा कि Google भारत के डिजिटल भविष्य के हमेशा तत्पर है। आपको याद दिला दें कि पिचाई को इसी साल जनवरी में पद्म भूषण सम्मान के लिए चुना गया है। इस मुलाकात के बाद तरणजीत सिंह ने भी ट्वीट किया कि तकनीक वही जो बदलाव लाए। विचार वह जो सक्षम बनाते हैं। उन्होंने कहा कि दूतावास में गूगल और अल्फाबेट के सीईओ पिचाई का स्वागत करके खुशी हुई।भारत के डिजिटलीकरण के लिए गूगल ने करीब 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क