Date: 08/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वर्ल्ड न्यूज़ :कोयला खदान में हुए विस्फोट ;25 लोगों की मौत

15-10-2022

7482
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
तुर्की में शुक्रवार को एक कोयला खदान के अंदर हुए विस्फोट के कारण 25 लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में कम से कम 17 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से आठ गंभीर रूप से जख्मी हैं। वहीं देश के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने जानकारी दी है कि कई लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं, उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह विस्फोट काला सागर के तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी स्वामित्व वाली टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ। ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने कहा कि विस्फोट संभवतः कोयला खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों के कारण हुआ होगा। मंत्री ने कहा कि विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूर खदान से बाहर आने में सफल रहे। परंतु इसके बावजूद करीब 50 लोग खदान के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में ही फंसे रह गए। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क