Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

19वीं सदी में बनी 2 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग 

04-12-2022

7371
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
अमेरिका के 19वीं सदी में बनी 2 मंजिला इमारत साइकैट्रिक हॉस्पिटल के कैंपस में आग लग गई। जिसके बाद दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई जिसके बाद दमकल गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई गई। वही आग का कारण के बारे में दमकल विभाग के अधिकारी वीटो मैगिओलो ने कहा की आग वॉशिंगटन में स्थित सेंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल के इस्ट कैंपस में लगी। ये अस्पताल 1855 में खोला गया था। ये अमेरिका में मानसिक रोगियों के लिए बना पहला अस्पताल है। हालांकि अस्पताल की जिस इमारत में आग लगी वो खाली थी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क