Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जेम्स वेब से आई तस्वीर देख मन कहेगा की अंतरिक्ष का नजारा है या स्वर्ग का 

05-12-2022

309
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
edit by -Doli kumari 
 
अमेरिका :नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने अंतरिक्ष के दो गैलेक्सियों की तस्वीर आई है जिसमे गैलेक्सियों के इस जोड़े को खगोलशास्त्रियों ने " II ZW 96" नाम दिया गया है। यह जोड़ा का  "मर्जिंग गैलेक्सिज" नाम से कहलाने वाला ये धरती से करीब 500 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर, सेलेस्टियल इक्वेटर के नजदीक है। खगोलशात्रो का कहना है की ये दोनों गैलेक्सियां एक-दूसरे में समाने की प्रक्रिया में हैं. इसके कारण उनका आकार बदलाव भी हो रहा है।  तस्वीर में नजर आ रही नीचे की गैलेक्सी के स्पाइरल आर्म्स गुरुत्वाकर्षण के कारण मुड़कर अपना आकार खो चुके हैं. जेम्स वेब ने "नीयर इन्फ्रारेड कैमरा" और "मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट" का इस्तेमाल करके ये तस्वीर ली है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क