Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

IMDb रेटिंग्स की खुली पोल 

19-01-2023

231
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंबई : सुप्रीम कोर्ट ने विकिपीडिया को लेकर जो अहम टिपण्णी की है वो एक तरह से देखा जाये तो उन सारे पोर्टल्स को लेकर भी उपयोगकर्ताओं को सतर्क करती है जो बिना सोचे ऑनलाइन सोरसेस पर भरोसा करते हैं और उनका उपयोग अपनी पढ़ाई या बाकी कार्यों के लिए करते हैं। हम आपको बता दें की कुछ ऐसा ही हाल फिल्मों की रेटिंग जारी करने वाले पोर्टल आईएमडीबी का भी है। IMDb यानि इंटरनेट मूवी डाटाबेस, जो दरअसल, एक इंटरनेट डेटाबेस है जहां रजिस्टर्ड यूजर फिल्म की रेटिंग और रिव्यू करते नजर आते हैं। इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) एक ऑनलाइन डाटाबेस है जो कलाकारों, फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों और वीडियों गेम्स के बारे में जानकारी इकट्ठा करके पाठकों और दर्शकों के सामने प्रस्तुत करता है। imdb पर मिलने वाली रेटिंग फिल्मों को सैटेलाइट और ओटीटी पर ऊंचे दामों पर देने मे बहुत काम आती है। सच तो ये है की इस तरह की रेटिंग एक छलावा है। फिल्मों की अच्छी रेटिंग दिखाकर फिल्मे ओटीटी की मोटी डील तो कर लेती हैं, लेकिन सच यही है कि कई बार ऐसी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों मे दर्शक तक नज़र नहीं आते हैं।
 
जैसा की बात करें कुछ फिल्मों की तो अंशुमन झा की फिल्म 'लकड़बग्घा' को imdb ने 8.9 की रेटिंग दी जबकि फिल्म एक करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पायी और बॉक्स ऑफिस पर पीट गयी। वहीं 13 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म 'कुत्ते' को imdb ने 7.5 की जबरदस्त रेटिंग दी जबकि फिल्म पहले हफ्ते मे ही फ्लॉप हो चुकी है। बात करे अगर फिल्म  सचिन- दी अल्टीमेट विनर की तो imdb ने फिल्म को 10 मे से 10 रेटिंग दी है मगर फिल्म कब आई और कब गयी किसी को पता भी नहीं चला। इन सभी फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग इसका इस्तेमाल करने वालों की आंखें खोल देने के लिए काफी है। इन सब को देखने के बाद यही लगता है की उन सारे पोर्टल्स को लेकर भी उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहना चाहिए, जिन पर कोई भी यूजर कुछ भी सामग्री बिना किसी रोकटोक के अपलोड कर सकता है। इन सभी फिल्मों की imdb रेटिंग्स और इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन खुद इसकी पोल खोल रहा है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए प्रिया की रिपोर्ट