Date: 10/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पोते की शादी में जमकर थिरके धर्मेंद्र,घोड़ी पर सवार होकर दुल्हनिया लेने पहुंचे करण

19-06-2023

7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल रविवार को उनके बड़े बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी रचाई हैं।करण देओल इस दौरान घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे। सनी देओल के साथ करण ने वेडिंग वेन्यू में एंट्री की। सनी ने इस खास मौके पर अपने बेटे का हाथ थाम रखा था। ऑफ व्हाइट शेरवानी और साफा में दूल्हे राजा बहुत जंच रहे थे। सनी देओल ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ पेस्टल ग्रीन लॉन्ग कोट और रेड पगड़ी पहन रखी थी।करण देओल की बारात में धर्मेंद्र भी सज-धज कर पहुंचे। धर्मेंद्र ब्राउन कलर के कोट-पैंट में अपने पोते की बारात में नजर आए। उन्होंने भांगड़े पर डांस भी किया।
कोयलांचल लाइव डेस्क