Date: 03/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर बालाजी धाम निकली भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा 

3/30/2025 3:55:49 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Nirsa  :  श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एव नव निर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को बालाजी धाम,मैथन बाईपास से भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा विधिवत निकाली गई। इसको लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु बालाजी धाम पहुंचे जहां महिलाए अपने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ जय श्रीराम नारा के साथ मैथन गोगना छठ घाट पहुंचे जहां महात्माओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण पूजन के साथ जलपात्रा में पवित्र जल भरवाया गया । मुख्य पांच यजमान डॉ रामजी द्विवेदी,चुनमुन शर्मा,अरुण तिवारी,महेश सिंह एव शंभू केडिया को महात्माओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ दस विधि स्नान करवाया गया और वापस मंदिर परिसर बालाजी धाम पहुंचे। कलश शोभा यात्रा के दौरान पुरे रास्ते में जल का छीड़काव,शरबत की व्यवस्था समाजसेवी रंजीत महतो महाकाल टीम के द्वारा की गई थी, छठ घाट पर श्री महाराणा प्रताप चैरीट्रेबल ट्रस्ट एव समाजसेवी सुदेश सिंह द्वारा शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी,वही मंदिर परिसर बालाजी धाम में मारवाड़ी समाज द्वारा भव्य प्रसाद का आयोजन किया गया था सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।विदित हो कि विश्व के महान महर्षि संत परमपूज्य श्री 1008 गंगापुत्र त्रिदण्डी स्वामी जी महराज के द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एव नव निर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है जो कि आज से भव्य आयोजन शुरू हुआ।  इस दौरान श्री बालाजी मंदिर में दिव्य राम दरबार,श्री हनुमान मंदिर,शीतला माता एव श्रीखाटू श्यामजी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। और प्रत्येक दिन संध्या चार बजे से श्रीश्री गंगापुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महराज,महामंडलेश्वर पूज्य श्री दिलीप दास जी महराज अयोध्या धाम एवं श्री श्री 1008 बालक बाबा द्वारा प्रवचन,रामकथा एव यज्ञ हवन किया जायेगा और आज ही संध्या पांच बजे राजस्थान सिकर से श्रीखाटू श्याम जी का शीष का आगमन होने जा रहा हैं। जिसके आगम को लेकर भव्य तैयारी की गई है। मंदिर कमेटी के सदस्य काफी उत्साहित है।इस मौके पर अरविंद सिंह,अखिलेश्वर तिवारी,आशीष सिंह,रंजीत सिंह,दिलीप सिंह,आलोक कुमार, पिंटू साव, रामनारायण यादव,मनोज राउत,अशोक तिवारी,प्रशांत बनर्जी,शैलेंद्र वर्मा,रवि अग्रवाल,सहित काफी संख्या में मंदिर कमेटी के लोग उपस्थित थें। 
 
 
 
निरसा से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट