Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महाराजा कॉलेज परिसर में प्रो डॉ उमाशंकर पाण्डेय पांचवीं पुण्य-तिथि पर मनी स्मृति-दिवस  
 

2/22/2025 5:00:11 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : सत्संग मंडल के तत्त्वावधान में श्री सनातन शक्तिपीठ संस्थान के अंतर्गत प्रसिद्ध प्रोफेसर और आध्यात्मिक चिंतक डॉ उमाशंकर पाण्डेय की पांचवीं पुण्य-तिथि महाराजा कॉलेज हाता में स्मृति-दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महंत रामकिंकर दास जी महाराज ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भोजपुर हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो बलिराज ठाकुर ने कहा कि प्रो यू एस पाण्डेय जी स्वयं में एक पूर्ण मानव थे। वे रसायन विज्ञान के प्रसिद्ध अध्यापक,प्रखर वक्ता,सुकवि, सामाजिक व्यक्तित्व और विभिन्न संस्थाओं के नेतृत्वकर्ता तथा विभिन्न मंचों के प्राण थे।विशिष्ट वक्ता प्रो नन्दजी दूबे,प्रो अयोध्या प्रसाद उपाध्याय,प्रो कमल कुमारी तथा के सी दूबे ने कहा कि जैन कॉलेज और आरा के स्वर्णिम युग के प्रतिनिधि हस्ताक्षर थे प्रो उमाशंकर पाण्डेय जी।प्रो महेश सिंह और प्रो हरे कृष्ण उपाध्याय ने कहा कि प्रो उमाशंकर पाण्डेय जी एक प्रेरक व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने जीवन में विज्ञान, साहित्य और अध्यात्म की त्रिवेणी प्रकट की और शास्त्रीय शिक्षाओं के अनुरूप जीवन व्यतीत किया। आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि प्रो पाण्डेय जी की स्मृति में साहित्य, विज्ञान और अध्यात्म से सम्बद्ध विषयों पर वर्ष में संगोष्ठी आयोजित की जाएगी तथा उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।इस अवसर पर कवि जनार्दन मिश्र, धीरेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ रेणु मिश्रा, डॉ सत्यनारायण उपाध्याय, शिवदास सिंह, अधिवक्ता सत्येन्द्र नारायण सिंह, सियाराम दूबे, ब्रजकिशोर पाण्डेय, ऋषिकेश,जगदीप नारायण ओझा, रंग जी सिंह, महेंद्र पांडेय समेत तमाम गणमान्य जनों ने प्रो उमाशंकर पाण्डेय जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में संजय गांधी महाविद्यालय परिवार की ओर से विशेष श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम का संचालन मधेश्वर नाथ पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने किया।
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट