Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पति ने पत्नी के अवैध संबंध में डेढ़ लाख की सुपारी देकर कराई बेकरी दुकानदार की हत्या
 
 

30-06-2023

199
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Raghubir Prasad
 
00  तीन अपराधी आए थे, केक मांगने के बहाने मरी गोली 
00  बैंगलोर के अपराधियों को दिया था सुपारी, 80 हजार नगद
 
आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बाजार वार्ड नंबर 8 में एक बेकरी दुकानदार की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में भोजपुर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। दुकानदार की हत्या मामले में भोजपुर पुलिस ने छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है जिसमे बैंगलोर के अपराधी भी शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों में चार शूटर, एक लाइनर और एक सोपाड़ी देने वाला शामिल है, सभी गिरफ्तार आरोपियों को भोजपुर पुलिस की टीम ने अलग अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से पुलिस को एक देसीकट्टा, 3 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। 
 
दुकानदार हत्याकांड का खुलासा भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर किया। एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार वार्ड नंबर 8 निवासी आशुतोष प्रसाद के पुत्र मनोहर उर्फ मिंची यादव को 10 जून को देर रात करीब 11 बजे तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के पिता के द्वारा बिहिया थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया था। कांड दर्ज होने के बाद उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधौहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिहिया तथा थाना बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। 
 
बैंगलोर के अपराधियों को दिया था सुपारी, 80 हजार नगद :
वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले दो क्लू मिले थे, लेकिन तकनीकी, सीसीटीवी और अन्य चीजों की मदद ली गई। साथ ही जैसे परिजनों ने जो हुलिया बताया था उन सभी साक्ष्यों का अनुसंधान किया गया है। वहीं इस मामले में सात लोग शामिल थे। यह एक सोपाड़ी किलिंग हत्या थी। इस मामले में एक अभियुक्त लालबाबू प्रसाद है। जिनका घर मींची के घर के दूसरे साइड है। उनका यह कहना है कि उन्होंने डेढ़ लाख रुपए देकर शूटर को हायर किया था। उसमें से कुछ अपराधी जो बैंगलोर रहते थे। उनको बुलाकर सोपाड़ी देकर मींची की हत्या कराई थी। 
 
लालबाबू की पत्नी के साथ था मिंची का अवैध संबंध:
एसपी ने बताया कि इस हत्या में लालबाबु ने हत्यारों को 80 हजार नगद दिया था। उनका यह प्लान था कि दो तीन अपराधी हत्या करेंगे, एक लाइनर का काम करेंगे और दो अपराधी ऐसे था जिसने दोनों की मुलाकात करवाई थी। साथ ही एक अपराधी ने घटना को अंजाम दिया। इस प्रकार से छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।  वहीं एसपी ने बताया कि लालबाबु की पत्नी टेलर का काम करती थी, जो मींची के घर काम करती थी, दोनों का घरेलू संबंध था, लेकिन लालबाबू का आरोप है कि मिंची का एक नया घर बन रहा था, जहां मिंची लालबाबू की पत्नी को ले जाया करता था और दोनों के बीच अवैध संबंध थ। जिसके बाद ही लालबाबु ने कसम खाया था कि मैं मिंची की हत्या करवा दूंगा,गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी स्व दिनेश यादव के पुत्र गुड्डू कुमार यादव, कुलई गांव निवासी राम सुंदर यादव के पुत्र कमलेश कुमार उर्फ कमलबास यादव, कुलई गांव निवासी लाल बिहारी यादव के पुत्र उमेश यादव उर्फ तबेला यादव, बिहिया वार्ड नंबर 8 निवासी महावीर प्रसाद के पुत्र लालबाबू प्रसाद, धरहरा गांव निवासी भगवान यादव के पुत्र दसई यादव, बेलवानिया गांव निवासी रंजन नट के पुत्र धनजी नट शामिल है।
 
-आरा से आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट