Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कतरास में फिल्म गदर -2 को देखने की मची होड़, चारों शो फुल
 

14-08-2023 14:28:39 IST

7362
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
EDITED BY :- ARCHANA SHARMA 
धनबाद : कतरास के स्वास्तिक प्लाजा सिनेमा हॉल में फिल्म अभिनेता सन्नी देओल और अमीषा पटेल की चर्चित फिल्म गदर - 2की धूम मची है। सिनेमा हॉल का हर शो फुल जा रहा है। फिल्म को देखने के लिए आज सुबह से ही दर्शकों की भीड़ लगी हुई है। आज रात्रि शो के दौरान भी काफी भीड़ देखी गयी।जहां टिकट कि मारामारी तो है ही साथ ही साथ सिनेमा घरो में पैर  रखने कि भी जगह नहीं है 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क