Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मकुलाकोचा चेकनाका में पालतू हाथी रजनी से दोस्ती करने में पर्यटकों की दिलचस्पी 
 

3/24/2025 4:05:09 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : सरायकेला खरसांवा जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटकों का भीड़ उमड़ रही है। जहा दलमा जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने जंगल की वन्य जीवजंतु विचरण करते देख कर खुशी जाहिर करते है । मकुलाकोचा चेकनाका स्थित पालतू हाथी रजनी पर्यटकों के साथ घुल मिल जाते है तथा वह उससे दोस्ती करने में काफी दिलचस्पी ले रहें हैं। साथ हीं पर्यटक अपने मोबाइल से स्लेपी लेकर यादों को ताजा करते हैं। दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी और गज परियोजना में हाथी में मिल पर्यटकों ने कहा कि दलमा जंगल एक बहुत ही सुंदर पर्यटक स्थल है, जो हमें लुभाता है। कुदरती और प्राकृतिक रूप से हराभरा साथ ही वन्य जीवों को नजदीक से देख पाना एक अद्भुत अनुभव है। पर्यटकों ने वन विभाग से जंगल सफ़ारी के रेट कम करने की मांग किया। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट