Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सावन महोत्सव के रूप में मना,सखी महोत्सव , मैथिली महिला समाज ने लगाया ठुमका 
 

26-08-2023 17:33:14 IST

7352
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
edited by dinanath pandey
जमशेदपुर :- जमशेदपुर के मैथिली महिला समाज की ओर से सखी वहींपा दिवस का आयोजन किया गया ।इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई और सावन महोत्सव जमकर बनाई। मिथिला समाज की महिलाएं सावन महोत्सव को सखी महोत्सव के रूप में मानती है वैसे हरी हरी चूड़ियां सोलह सिंगार में सज धज कर महिलाएं एक दूसरे को बधाई देते हुए सावन के गीत पर ठुमका लगाते हुए दिनभर झूमती रही।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क