Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 

अनंतनाग में एक और आतंकी ढेर -2-3 दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना

19-09-2023 14:23:59 IST

7399
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

श्रीनगर : - कश्मीर के अनंतनाग में एनकाउंटर के सातवें दिन सेना ने एक और आतंकी को मार गिराया गिराया है। ADGP विजय कुमार ने मंगलवार 19 सितंबर को इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमें उजार खान का शव मिला है।सेना को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। एनकाउंटर साइट पर एक और आतंकवादी होने की खबर है।इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने जंगल से दो शव बरामद किए थे। इनमें एक की पहचान जवान प्रदीप सिंह के रूप में की गई है। प्रदीप अनंतनाग में मुठभेड़ के पहले दिन 13 सितंबर से लापता थे। इसी दिन कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और DSP हुमायूं भट शहीद हुए थे।

डेस्क रिपोर्ट