गोला :- प्रखण्ड के सुदुर्वती गावों में आए दिन गांव के युवाओं ने झोलीवुड एक्टर के रूप में अलग अलग गानों में अपना प्रतिभा निखार रहे हैं। जिससे गर्व महसूस होता है कि युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज कल झोलीवुड एक्टर दिलीप करमाली और एंजेल केरकेटा ने खूब सुर्खियां बटोर रही है। आज चोकाद पंचायत के उपरखखरा में चर्चित और प्रचलित झोलीवुड एक्टर महलीडीह निवासी दिलीप करमाली और एंजेल कारकेटा के द्वारा नया करम गीत का सूटिंग डायरेक्टर अघनु करमाली निर्देश में किया। नया करम गीत के सूटिंग में कोरियोग्राफर शशि लहरी एवं प्रोड्यूसर मुकेश करमाली मुख्य रूप से भूमिका निभाए। गीत का सूटिंग की खबर सुनते ही आस पास के सैकड़ों महिला पुरुष बच्चों का भीड़ लग गया। फिरभि बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से सूटिंग का काम सम्पन हुआ
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़