Date: 28/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासत तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ली चुटकी, कहा आंकड़े को देखते हुए राजद अपना प्रदेश अध्यक्ष बदले  

02-10-2023 17:55:54 IST

183
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Patna : बिहार में जातीय जनगणना आधारित सर्वे रिपोर्ट 2 अक्टूबर को जारी करने के बाद सियासत तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष ने एक दूसरे पर कटाक्ष करना शुरु कर दिया है. सरकार द्वारा जारी जातिगत गणना के आंकड़े पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने ली चुटकी ली.कहा बिहार में सबसे अधिक आबादी अत्यंत पिछड़ा वर्ग की है. इस लिहाज से राजद को सबसे पहले अपने प्रदेश अध्यक्ष को फौरन बदल देना चाहिए.

रिपोर्ट जारी होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल नारायण सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि जातीय जनगणना कराके नीतीश कुमार देश का पीएम नहीं बनेंगे. 2024 तक पीएम पद की वेकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार की मुराद पूरी नहीं होगी.

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछड़ा वर्ग  की आबादी 27.13% है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36.01% और सामान्य वर्ग की आबादी 15.52% है. वहीं बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है.

कोयलांचल लाइव डेस्क