Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जदयू को झटका देने वाले विधायक ललन पासवान भाजपा में होंगे शामिल, एससी-एसटी वोट पर मजबूत पकड़ 

20-10-2023 13:00:23 IST

171
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Patna : 2024 के लोकसभा चुनाव पूर्व बिहार की सियासत में गहमागहमी के बीच चुनाव पूर्व सत्तारूढ़ जदयू को झटका लगा है. रोहतास के चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से विधायक ललन पासवान ने पार्टी से इस्तीफा के बाद भाजपा का दामन थाम लेंगे. वे 20 अक्टूबर की दोपहर भाजपा की सदस्यता लेने वाले थे. हो सकता है खबर लिखे जाने तक पार्टी में शामिल हो गए हों. उन्होंने 12 अक्टूबर को जदयू से इस्तीफा दिया था. उनके इस्तीफे से नाराज नीतीश कुमार ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी.     

उन्होंने 8 दिन पहले जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस दौरान सीएम नीतीश को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. दिग्गज नेता ललन पासवान की एससी-एसटी वोट पर मजबूत पकड़ है. वे पहली दफा 2005 में जदयू के टिकर पर चेनारी विधानसभा से चुनाव जीते थे. इसके बाद 2009 में पार्टी से इस्तीफा देकर सासाराम (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ राजद के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा में शामिल हो गए. वर्ष 2015 में चेनारी विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत गए. बाद में वे फिर जदयू में शामिल हुए. एक बार फिर उन्होंने जदयू को छोड़ दिया.

कोयलांचल लाइव डेस्क