Patna : कोविड महामारी के कारण बिहार के विश्वविद्यालयों में बंद तरंग और एकलव्य नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम की फिर से शुरुआत होगी. तरंग अन्तर विश्वविद्यालय सांस्कृतकि कार्यक्रम है और एकलव्य अन्तर विश्वविद्यालय खेलकूद कार्यक्रम. राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 31 अक्टूबर को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राजभवन में बैठक की और दोनों कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लंबित परीक्षाफल का प्रकाशन, प्रमाण-पत्र का वितरण, सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित स्नातक पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा समेत विश्विद्यालयों से संबंधित अन्य कार्यों की समीक्षा की. राज्यपाल ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं के समस्याओं के निदान के लिए दरबार लगाने की तारीफ की.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़