DHANBAD : धनबाद के अशर्फी अस्पताल में एक नवजात की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा किया. करमाटांड की रहने वाली अनीशा मोदक को प्रसव पीड़ा होने पर 27 जनवरी की रात करीब 12 बजे अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती कराते समय अस्पताल में परिजनों से कहा गया कि प्रसूता की हालत गंभीर है. बहुत जल्द सीजर करना पड़ेगा. परिजनों ने तत्काल 40 हजार रुपए अस्पताल में जमा दिए. परिजनों का आरोप है कि रुपए जमा करने के बाद प्रसूता दर्द से कराह रही थी. अस्पताल में उस वक्त कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. जिससे इलाज में देरी हुई और नवजात की मौत हो गई. नवजात की मौत के बाद अस्पताल के काउंटर पर परिजनों से 30 हजार रुपए और जमा देने को कहा गया. इतना सुनते ही परिजन हंगामा करने लगे. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्रसूता की गंभीर हालत होने के कारण सर्जरी करने के दौरान नवजात की मौत हो गई. डॉक्टरों ने नवजात को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़